Swami Vivekanand Career Guidance Scheme -SVCGS

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना

योजना का परिचय : स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना वर्ष 2005-06 से प्रचलन में है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन करते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए कौशल उन्नयन के अवसर प्रदान करना तथा रोजगार / प्लेसमेंट / स्वरोजगार के लिए प्रेरित कराना है l इस हेतु तकनीकी एवं स्कूल शिक्षा में योजना द्वारा वार्षिक कैलेंडर भेजा जाता है, शेष कॅरियर का कार्य स्वत: दोनों विभागों द्वारा किया जाता है ।


स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधिया -

1. नियमित गतिविधियां : इस गतिविधियों हेतु एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाता है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह हेतु कार्यक्रम दिए जाते हैं, का आयोजन (वार्षिक कैलेंडर अनुसार)।

2.कॅरियर अवसर मेलों का महाविद्यालय स्तर पर आयोजन।

3.अल्पावधि रोजगारोन्मुखी / स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है।

4.प्रत्येक महाविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों की शासकीय/अर्ध शासकीय कम्पनियों, भारत सरकार के प्रतिष्ठानों से संपर्क कर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है।

5.प्रत्येक विद्यालय विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण एवं उद्यमिता शिविरों का आयोजन करता है।

6.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थी का व्यक्तित्व विकास एवं कौशल उन्नयन का कार्यक्रम सतत रूप से चलाया जाता  है।


स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना,मध्यप्रदेश शासन http://highereducation.mp.gov.in/?orgid=1



 

 

नोडल अधिकारी

विनोद कुमार कोल (सहायक प्राध्यापक)