Economics Department

Introduction

शासकीय महाविद्यालय अनूपपुर की स्थापना 25 जुलाई 1972 को हुआ था। महाविद्यालय के स्थापना के साथ ही स्नातक स्तर(C 028) पर एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र का अध्यापन शुरू हो गया था किंतु, अर्थशास्ञ विभाग की स्थापना 1992 में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र(C005) पाठ्यक्रम के अध्यापन शुरू होने के साथ हुआ। स्नातक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में आज भी अध्ययन-अध्यापन वार्षिक पद्धति से तथा स्नातकोत्तर की कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2016-17 से सेमेस्टर पद्धति में हो रहा है। अर्थशास्ञ विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों में व्यापक परिवर्तन सत्र 2021-22 तब आया जब उच्च शिक्षा विभाग,मध्य प्रदेश शासन ने उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपना लिया। विदित हो कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपनाने वाला देश का पहला राज्य है। उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाने के बाद से तदुनुरूप क्रमशः सत्र 2021-22 में स्नातक प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम; सत्र 2022-23 में स्नातक डिप्लोमा; सत्र 2023-24 में स्नातक डिग्री तथा चालू सत्र 2024-25 में स्नातक NEP Honours Economics शुरू हुआ है। इसके साथ ही विभाग में मुख्य विषय अर्थशास्त्र, गौण विषय अर्थशास्त्र, वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र के साथ-साथ व्यवहारिक एवम फील्ड ज्ञान से संबंधी शिक्षा जैसे कि फील्ड परियोजना कार्य अब स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के साथ समस्त NEP कार्यक्रमों के लिए शुरू हो गया है। विभाग द्वारा संचालित परियोजना कार्य एकल अथवा समूह दोनो प्रकार से किए जा सकते है। विभाग के द्वारा निरंतर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे फील्ड परियोजना के साथ इंटर्नशिप और सामुदायिक सेवा के विकल्पों का भी अपने पसंद के अनुसार चयन करें।